Pak vs Aus 2022: Rohit Sharma receive warm welcomes from management and players | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-18 62

The first match of the second phase of IPL 14 is to be played between Mumbai Indians and Chennai Super Kings on 19 September, for which there is a lot of enthusiasm among the fans. Both the teams had started preparations against each other a long time ago. Now when a big match is to be played, it is important to have a big player. It has been learned that Mumbai Indians captain Rohit Sharma has completed his quarantine time and has joined the Mumbai Indians camp on Saturday morning.

आईपीएल 14 के दूसरे चरण का पहला मुकाबला 19 सितम्बर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है जिसके लिए फैंस में काफी उत्साह बना हुआ है। दोनों ही टीमों ने काफी दिन पहले से ही एक दूसरे के खिलाफ तैयारियां शुरू कर दी थी। अब जब बड़ा मुकाबला खेला जाना है तो ऐसे में बड़े खिलाड़ी का तो होना ज़रूरी है। ऐसे मिली है की मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना क्वारेंटाइन समय पूरा कर लिया है और उन्होंने शनिवार सुबह को मुंबई इंडियंस के कैंप को ज्वाइन कर लिया है

#RohitSharma #MumbaiIndians #IPL2021